गोरखपुर, जनवरी 10 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। सीएम ग्रिड योजना के तहत महानगर की दो और सड़कों ( टीडीएम तिराहा से पांडेयहाता होते हुए हार्वर्ट बंधा और मुंशी प्रेमचंद रोड से ट्रांसपोर्टनगर रैनबसेरा तक) को स्मार्ट बनाया जाएगा। शुक्रवार को नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगवाल ने प्रस्तावित सड़कों के रूट का निरीक्षण किया और मुख्य अभियंता को डीपीआर तैयार कर शासन में भेजने के लिए निर्देश दिया। तुलसीदास इंटर कॉलेज तिराहा से मुंशी प्रेमचंद पार्क होते हुए ट्रांसपोर्टनगर रैन बसेरा के आगे पम्प हाउस तक की 1900 मीटर लम्बी सड़क वर्तमान में 15 से 18 मीटर तक चौड़ी है। हाबर्ट बांध को लोक निर्माण विभाग फोरलेन बना रहा है। यह सड़क भी कहीं 15 मीटर तो कही 18 मीटर चौड़ी है। इस सड़क की लम्बाई भी तकरीबन 1800 मीटर है। बता दें, बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राप्ती...