गोरखपुर, मई 2 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (अर्बन) योजना के थर्ड फेज में महानगर की 04 सड़कों को स्मार्ट सड़क बनाने के लिए गुरुवार को शासन में प्रस्ताव भेजा गया। प्रस्ताव में 4425 मीटर लम्बाई की इन 04 सड़कों को सीएम ग्रिड के तहत स्मार्ट बनाने के लिए 97.35 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। ये सड़कें निर्धारित मानक 10 मीटर के सापेक्ष 15 मीटर से लेकर 28 मीटर तक चौड़ाई वाली हैं। शासन की कसौटियों पर खरा उतरने के बाद स्वीकृत सड़कों का डीपीआर बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट स्कीम (अर्बन) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बार बजट में 800 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है। बुधवार को शासन में हुई बैठक से उम्मीद है कि गोरखपुर नगर निगम को योजना के तीसरे चरण में 80 करोड...