प्रयागराज, सितम्बर 11 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सीएम ग्रिड परियोजना के प्रोजेक्टर मैनेजर सतेंद्र कुमार पर गुरुवार शाम ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कार्यालय में घुसकर छह नकाबपोश बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। लाठी-डंडे और रॉड से किए गए हमले में गंभीर रूप से घायल प्रोजेक्ट मैनेजर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के पीछे रंगदारी मांगने को लेकर विवाद बताया जा रहा है। हालांकि धूमनगंज पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है। सीएम ग्रिड प्रोजेक्ट से जुड़ी पीबीके कंपनी का ट्रांसपोर्ट नगर में कार्यालय है। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सतेंद्र कुमार रोजाना की तरह गुरुवार शाम अपने कार्यालय में थे। इसी दौरान आधा दर्जन नकाबपोश युवक आए और सतेंद्र पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से कार्यालय में अन्य कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। इस दौ...