अलीगढ़, जनवरी 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सीएम ग्रिड योजना के तहत निर्माणाधीन रमेश विहार व सौ फुटा रोड का बुधवार को नगर आयुक्त ने औचक निरीक्षण किया। यहां पर फिनिशिंग को लेकर चल रहे कार्यों को देखा। सौ फुटा पर बोलार्ड लाइटों के लगाने का काम हो रहा है। रमेश विहार पर फुटपाथ बिछाए जा रहे हैं। नगर आयुक्त ने कहा कि 30 दिनों के भीतर स्वर्णजयंती नगर रमेश विहार की सड़क चालू हो जाएगी। बुधवार शाम को नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने मुख्य अभियंता वीके सिंह और इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों के साथ इस सड़क का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान इस सड़क की मानक निर्माण सामग्री गुणवत्ता टाइल्स की फिनिशिंग मैनहोल की चैंबर और बोलार्ड का बड़ी बारीकी से मुआयना करते हुए ठेकेदार को सड़क की गुणवत्ता मानक और वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी की हर एक सुविधा क...