कानपुर, नवम्बर 17 -- नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय ने शहर में सीएम ग्रिड फेज वन व फेज टू के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण व समीक्षा की। इस दौरान कार्यों की गुणवत्ता, प्रगति भी जांची। फेज टू के तहत ग्वालिन तिराहा से जीटी रोड तक निर्माणाधीन सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया गया। यहां सीवर लाइन कार्य होता मिला। नगर आयुक्त ने मौके पर पड़े मलबे को हटाने के निर्देश दिए। ग्रीन प्वाइंट चिन्हित कर नियमित पानी के छिड़काव को निर्देशित भी किया। उन्होंने अलंकार गेस्ट हाउस से सोटे बाबा मंदिर होते हुए साउथ एक्स मॉल तक चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। यहां स्मॉल वॉटर लाइन, इलेक्ट्रिक डक्ट, सीवर लाइन एवं फुटपाथ निर्माण का कार्य की समीक्षा की और काम को समय रहते पूरा करने को कहा। राजाराम चौराहा के निरीक्षण के दौरान ग्रीन लाइट लगाए जाने एवं फ...