गोरखपुर, दिसम्बर 17 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोलघर सीएम ग्रिड योजना में मुख्य डाकघर परिसर की बाहरी दीवार को एक मीटर पीछे की जाएगी। ताकि इस व्यस्त इलाके में जाम की समस्या से राहत मिल सकेगी। बुधवार को नगर निगम के अधिशासी अभियंता अशोक भाटी के नेतृत्व निगम के अभियंताओं ने मुख्य डाकघर के अधिकारियों से मुलाकात की। अनुरोध किया गया कि वे स्वयं अपनी परिसर की दीवार को निर्धारित सीमा तक हटाने की प्रक्रिया शुरू करें ताकि सड़क चौड़ीकरण का कार्य बिना किसी बाधा के आगे बढ़ सके। अधिशासी अभियंता अशोक भाटी ने बताया कि मुख्य डाकघर के परिसर की एक मीटर दीवार पीछे जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...