नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को एक महिला ने निलंबित कांग्रेस विधायक राहुल मनकूटाथिल के खिलाफ गुरुवार को यौन उत्पीड़न की शिकायत सौंपी। यह शिकायत दोनों के बीच बातचीत की एक नई ऑडियो रिकॉर्डिंग ऑनलाइन सामने आने के कुछ ही देर बाद दी गई है। एक सूत्र ने बताया कि महिला ने विजयन से उनके कार्यालय में मुलाकात की और शिकायत सौंपी । शिकायत को आगे की कार्रवाई के लिए राज्य पुलिस प्रमुख को भेज दिया गया है। यह कदम मनकूटाथिल पर यौन दुराचार के कई आरोप लगने के कुछ महीनों बाद उठाया गया है। इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पलक्कड़ के विधायक ने कहा कि वह इस मामले को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि जब तक मुझे यकीन है कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है, मैं कानूनी लड़ाई जारी रखूंगा। मैं कानून की अदालत के साथ-...