अंबेडकर नगर, जुलाई 16 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। हापुड़ जिले में लेखपाल सुभाष मीणा की मौत के मामले में लेखपाल संघ ने मंगलवार को सीएम को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम को देकर लेखपाल संघ ने कार्रवाई की मांग की। जिलाध्यक्ष जितेन्द्र यादव की अगुवाई में एडीएम से मिले संगठन के पदाधिकारियों ने चार सूत्रीय ज्ञापन को पूर्ण किए जाने की मांग की। सीएम को सम्बोधित ज्ञापन में कहा कि लेखपाल सुभाष मीणा की मौत से सभी लेखपाल आहत हैं। सैकड़ों किलोमीटर दूर अकेले रहकर नौकरी कर रहे लेखपाल ऐसी परिस्थितियों के विचार मात्र से ही तनाव में आ गए हैं। कहा कि तहसील दिवस/थाना समाधान दिवस व ग्राम चौपाल के दौरान अधीनस्थ को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने की प्रवृत्ति बढ़ रही है जिससे कर्मचारी तनाव में रहकर नौकरी कर रहे हैं। ज्ञापन में लेखपाल के आश्रित को आर्थिक सहायता के साथ योग्यतान...