मुरादाबाद, मई 9 -- राज्य कर के मुरादाबाद जोन में डिप्टी कमिश्नर के पद पर कार्यरत अधिकारी की शिकायत विधायक रितेश गुप्ता द्वारा मुख्यमंत्री से की गई है। विधायक द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे लिखित शिकायती पत्र में डिप्टी कमिश्नर पर करदाता फर्म के सीए को गैरकानूनी तौर से वसूली का नोटिस देकर भ्रष्टाचार की गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाया गया है। विधायक रितेश गुप्ता ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर विनीत कुमार द्वारा करदाता फर्म के विरुद्ध वित्तीय वर्ष 2020-21 से संबंधित कथित कुछ विसंगतियों के आधार पर जुर्माने के साथ 61 लाख 31 हजार 248 रुपये चुकाने का नोटिस धारा 73 के अंतर्गत जारी किया गया, जिसका जवाब फर्म द्वारा दे दिया गया। आरोप है कि व्यक्तिगत सुनवाई के दौरान डिप्टी कमिश्नर विनीत कुमार ने करदाता फर्म पर कोई कर देय नहीं होना स्वीकार किया और कार...