बहराइच, अक्टूबर 4 -- बहराइच, संवाददाता। रामगांव इलाके में बुधवार सुबह हुए हुई हौलनाक वारदात के मद्देनजर गुरूवार को भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय के नेतृत्व में निंदूरीपुरवा टेपरहा गांव गया था। प्रतिनिधि मंडल ने वहां से प्राप्त ब्यौरे को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष को भेजा है। शनिवार को आए जिला प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप सिंह से निंदूरीपुरवा टेपरहा छह मौत मामले की उच्च स्तरीय एसआईटी जांच की मांग की है। जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय ने व अन्य पदाधिकारियों ने मृतक बच्चों के परिजनों से शुक्रवार को मुलाकात की थी। उन्हे ढांढस बधाया था। उनको शीघ्र न्याय दिलाने का आश्वासन दिया था। जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय ने बताया कि इस घटना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। इस घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधिकारियों से वार्ताकार जांच कर शीघ...