रांची, जून 2 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी की नवनियुक्त उपायुक्त आर. रॉनिटा ने सोमवार को रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर उपायुक्त ने मुख्यमंत्री को जिले में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर क्रियान्वित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपायुक्त को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और जिले में योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...