टिहरी, नवम्बर 9 -- उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने सीएम धामी से सीएचसी बागी को उप जिला चिकित्सालय बनाने की मांग करते हुए ज्ञापन भेजा। तहसीलदार देवप्रयाग धीरज राणा के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में कहा गया कि क्षेत्रीय जनता विगत एक बर्ष से सीएचसी बागी को उप जिला चिकित्सालय बनाने को लेकर आंदोलनरत है। मई माह में जन प्रतिनिधियों ने धरना-प्रदर्शन भी शुरू किया था, जो चुनाव की आचार संहिता लागू होने के चलते स्थगित कर दिया गया था। ज्ञापन के अनुसार सीएचसी बागी पर भरपूर पट्टी की 30, पालकोट पट्टी की 25, खास पट्टी की 15 ग्राम पंचायतों सहित पौड़ी जिले के कोट ब्लॉक की करीब 20 ग्राम पंचायतों व नगर पालिका देवप्रयाग की हजारों की आबादी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए निर्भर है। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग ऋषिकेश-बदरीनाथ के सौ किमी में होने वाली दुर्घटनाओं की स्थिति में ...