सहारनपुर, दिसम्बर 7 -- देवबंद। जनपद के थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के गांव फिराहेड़ी निवसी युवक प्रतीक त्यागी का अपहरण कर मारपीट किए जाने के मामले में रविवार को मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे त्यागी ब्राह्मण समाज के युवाओं को पुलिस ने रोक किया। इस दौरान पुलिस ने युवकों से ज्ञापन लेकर उन्हें वापिस भेज दिया। फिराहेरी गांव निवासी प्रतीक त्यागी के साथ चार युवकों ने अपहरण कर मारपीट की थी। पुलिस द्वारा अपहरण की धारा नहीं लगाए जाने पर शनिवार को गांव में ही त्यागी भूमिहार समाज की पंचायत भी हुई थी। इसमें तीन दिन के अंदर उचित कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। इसी मामले में रविवार को ब्राह्मण त्यागी समाज के कुछ युवक सहारनपुर में मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपने जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें सहारनपुर जाते समय रास्ते में ही रोक लिया। जि...