मथुरा, सितम्बर 19 -- कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोक लिया। कांग्रेसियों की पुलिस से नोकझोंक हुई। क्वालिटी तिराहे पर सिटी मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन लेकर मामले को शांत किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर के नेतृत्व में जनपद में आई बाढ़ आपदा से प्रभावित किसानों एवं आमजन को उचित मुआवजा, कर्जा माफ, डीएपी यूरिया खाद्य उपलब्ध कराने के संबंध में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन देने जिला कार्यालय से दीनदयाल धाम फरह जा रहे थे। रास्ते में पुलिस ने कांग्रेसियों को रोक लिया। इस दौरान कांग्रेसियों की पुलिस से नोकझोंक हुई। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट क्वालिटी तिराहे पर पहुंच गए और कांग्रेसियों से ज्ञापन लिया। ज्ञापन देने वालों में कुंवर सिंह निषाद, विक्रम बाल्मीकि, म...