जहानाबाद, फरवरी 14 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय जनता दल के स्थानीय विधायक सुदय यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और कहा है कि अधिकारियों ने अपने स्तर से मुख्यमंत्री को इधर-उधर ले जाते रहे। उन्हें जन समस्याओं को सुनने से दूर रखा। सीएम प्रगति यात्रा के क्रम में शुक्रवार को जहानाबाद आए थे। विधायक ने बयान जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री का दौरा एक लोकतांत्रिक मुख्यमंत्री के रूप में नहीं बल्कि अधिकारियों के दौर में तब्दील हुआ। शहर को बांस - बल्ला से बैरिकेडिंग कर आम लोगों को कैद कर दिया गया। मुख्यमंत्री को जन समस्याओं को सुनने का भी मौका नहीं दिया। सुबह से ईलाज के लिए ग्रामीण क्षेत्र से बच्चों से लेकर वृद्ध लोगों के परिजन मुख्यमंत्री के दौरा को लेकर परेशान रहे। निजी गाड़ी से आने वाले मरीज ...