दरभंगा, जनवरी 29 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद के तत्वावधान में दो दिवसीय इंटर कॉलेज शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण बुधवार को होगा। इसमें विवि क्षेत्रांतर्गत 14 कॉलेजों के कुल 56 प्रतिभागी छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। आयोजन सचिव डॉ. प्रियंका राय ने बताया कि दो दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन कुल तीन चक्र के मैच हुए। पहले दिन के खेल की समाप्ति के बाद सीएम कॉलेज के रितिक कुमार तीन अंकों के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं। सीएम साइंस कॉलेज के प्रशांत कुमार सिंह व दिव्यांशु कुमार सिंह तथा जीडी कॉलेज के अभिषेक कुमार व शुभम कुमार 2-5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। बुधवार को शेष दो चक्रों का मैच होगा। उसके बाद अंतिम परिणाम की घोषणा समापन समारोह में की जाएगी। ...