दरभंगा, सितम्बर 17 -- दरभंगा। सीएम कॉलेज में गत सोमवार की रात एक चोर को रंगेहाथ पकड़ा गया। कॉलेज प्रशासन एवं पुलिस की सक्रियता से कॉलेज की लाखों की संपत्ति चोरी होने से बच गई। प्रधानाचार्य प्रो. मुश्ताक अहमद ने चोर को पकड़ने में पुलिस की सक्रियता और सहयोग के लिए लहरियासराय पुलिस को धन्यवाद देते हुए बताया कि रात करीब नौ बजे चोर ने अचानक कॉलेज के बिजली कक्ष के सभी तार काट दिए और कंप्यूटर लैब में प्रवेश कर गया। कॉलेज के सुरक्षा गार्ड को बिजली का तार काटे जाने का अनुमान हो गया। जब गार्ड अपने सहयोगियों के साथ वहां पहुंचा तो देखा कि एक व्यक्ति कंप्यूटर लैब में प्रवेश कर चुका है। सुरक्षा गार्ड ने तत्काल इसकी सूचना प्रधानाचार्य प्रो. अहमद और कॉलेज कार्यालय प्रमुख शमशाद अली कमर को दी। इसकी सूचना तुरंत लहेरियासराय थाने को दी गई। इसके बाद पुलिस तत्काल...