भागलपुर, नवम्बर 4 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। गोराडीह के मुक्तापुर हाई स्कूल में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हेलीकॉप्टर जब बगल में बने हेलीपैड पर उतरा तो सांसद अजय कुमार मंडल को वहां जाने से रोक दिया गया। सीएम सिक्यूरिटी ने न सिर्फ सांसद को हेलीपैड पर जाने से रोक दिया बल्कि उनको रास्ते से बगल भी कर दिया। इसके बाद जब सीएम मंच पर पहुंचे तो भी सांसद सीएम के साथ एक फ्रेम में नहीं दिखे। वह पीछे ही बैठे रहे। सांसद का इस मंच से कोई संबोधन भी नहीं हुआ। इस बाबत सांसद अजय मंडल ने बताया मंच पर सीएम से उनकी मुलाकात हुई। बातचीत में बस हाल समाचार हुआ। हेलीपैड पर जाने से रोकने की बाबत उन्होंने कहा कि हो सकता है कि उसमें मेरा नाम नहीं दिया गया होगा। बहरहाल यह प्रकरण वहां नेताओं और पहुंचे लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। वहां कुछ नेताओं ने कहा ...