लखनऊ, जून 12 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता लोक भवन सभागार में गुरुवार को आयोजित सम्मान समारोह में प्रदेश का मान बढ़ाने वाले मेधावियों व प्रतिभावानों को मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित किया गया। इस समारोह में सीएम योगी के हाथों सम्मानित होकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। सभी ने सीएम योगी का धन्यवाद करते हुए इस बात पर जोर दिया कि सरकार की कोशिशों से प्रदेश में प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिल रहा है। योगी सरकार के प्रयासों से लक्ष्य हासिल करना हुआ आसान आईसीएसई बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा को 99.4 प्रतिशत मार्क्स लाकर पूरे उत्तर प्रदेश में तीसरा स्थान पाने वाले वत्सल अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी द्वारा सम्मानित होने को गौरवान्वित होने वाला क्षण बताया। कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ वर्षों में शिक्षा को लेकर बड़े स्तर पर कार्य हुए हैं। वत्सल...