बहराइच, अगस्त 28 -- बहराइच,संवाददाता। खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी जरा क्या है। अल्लामा इकबाल की इन पंक्तियों को कैसरगंज के प्राथमिक विद्यालय गुलहरिया गाजीपुर के प्रधान शिक्षक मनोज कुमार ने सच साबित किया है। नदी की धारा के बीच स्कूल के बच्चों को तैराकी का गुर सिखाकर न केवल राज्यस्तरीय प्रतियोगिता तक डंका बजाया,बल्कि उसी मेहनत व लगन के बलबूते राज्य पुरस्कार के लिए चयनित भी हुए हैं। मूलरूप से फैजाबाद के रहने वाले मनोज कुमार सिंह की बतौर सहायक शिक्षक के रूप में कैसरगंज तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गुलहरिया गाजीपुर में हुई थी। इसके बाद प्रधान शिक्षक की भी जिम्मेदारी उन्हें दी गई। तब से वे नवाचार के जरिए बच्चों को शिक्षा से ही नहीं जोड़े बल्कि जज्बे व जुनून की बदौलत बच्चों को तैराकी के लिए तैया...