बेगुसराय, जुलाई 13 -- पेज 3:::::सिमरिया धाम, एक संवाददाता। 18 जनवरी 2025 को प्रगति यात्रा के दौरान बेगूसराय जिले के विकास को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने जिन कार्यों का शिलान्यास किया था उन योजनाओं के कार्य की प्रगति के मुआयना को लेकर सीएम अब एक बार फिर से बेगूसराय पहुंचकर विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लेंगे। इस दौरान वे जिले में कई जगह शिलान्यास व उद्घाटन भी करेंगे। हालांकि, सीएम के आगमन को लेकर कोई आधिकारिक पत्र अभी तक नहीं आने की बात कही जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ सीएम के आगमन को लेकर डीएम तुषार सिंगला समेत जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों द्वारा सीएम के संभावित दौरे वाले स्थलों का निरीक्षण किया जा रहा है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बरौनी एनटीपीसी पहुंच हेलीपेड व गेस्ट हाउस का भी निरीक्षण किया। सूत्रों के अनुसार सीएम नीतीश कुमार रचियाही...