गुड़गांव, दिसम्बर 16 -- गुरुग्राम। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में बुधवार को होने वाली जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में पांच विभागों की लापरवाही की शिकायतें उठाई जाएंगी। इसमें जीएमडीए, पीडब्लूडी, नगर निगम, डीटीपी और एनएचएआई विभाग शामिल है। इन विभागों की ओर से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क,सीवर,अवैध कब्जा की 16 शिकायतों का समाधान नहीं किए गए। शिकायतकर्ता मनबीर सिंह ने शिकायत की है कि उनकी गांव की मुख्य समस्याओं का समाधान नहीं किया गया। इसमें भोड़ाकला ग्राम पंचायत में सीवर डाले गए, जिनका कार्य पूरा नहीं हुआ है। सभी रास्ते खोद दिए गए है, पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। निर्माण कार्य का समय समाप्त हो चुका है। सीएससी अस्पताल भोड़ाकला से प्रेमनगर तक सड़क पीडब्लूडी द्वारा बनाई गई। सड़क पर डेढ से दो फीट प...