प्रयागराज, जुलाई 29 -- प्रयागराज । महाकुम्भ में कैबिनेट की बैठक से मंजूर गंगा के नए पुल का डिजाइन और डीपीआर मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रखा जाएगा। सीएम से मंजूरी मिलने के बाद बारिश के बाद इस पुल के निर्माण का काम शुरू कराने की संभावना है। महाकुम्भ के दौरान जनवरी में प्रयागराज में कैबिनेट की बैठक हुई थी। बैठक में जिले के कई पुलों को मंजूरी मिली थी, जिसमें शास्त्री ब्रिज के समानांतर एक पुल झूंसी में ओल्ड जीटी रोड से दशाश्वमेध घाट के करीब तक बनाया जाएगा। कैबिनेट से मिली मंजूरी के बाद बीते छह महीनों में लोक निर्माण विभाग ने पुल के लिए सर्वे और डीपीआर तैयार करने का काम पूरा कर लिया। लगभग 2300 मीटर लंबे इस पुल के बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने जानकारी रखी जाएगी। सीएम जब मंगलवार को सर्किट हाउस में जन प्रतिनिधियों...