अलीगढ़, अगस्त 4 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की दशा और दिशा को लेकर कुछ और खुलासे होंगे। विधायकों की ओर से उठाए गए सवाल और शिकायतें मुख्यमंत्री तक पहुंचने वाली है। अवैध अस्पतालों के संचालन से लेकर अधिकारियों की तैनाती, डीजल खर्च और लॉगबुक तक सबकी जांच की तलवार लटक रही है। सीएमओ कार्यालय की कार्यप्रणाली को लेकर जो आरोप लगे हैं, उनके प्रमाण अब वीडियो और ऑडियो में तब्दील होकर शासन तक पहुंचेंगे। शहर विधायक मुक्ता राजा व इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी द्वारा की गई शिकायतों के बाद स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडी हेल्थ डॉ. मोहन झा ने सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी से विस्तृत रिपोर्ट तलब की थी। रिपोर्ट में दर्जनों बिंदुओं पर तथ्यात्मक जवाब मांगा गया, जिनमें प्रमुख हैं, अस्पतालों के ...