गोरखपुर, मई 18 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री के साथ अपनी फोटो दिखाकर सिंचाई विभाग में ठेका दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपये की ठगी करने वाले जालसाज को गोरखनाथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की तैयारी है। बेतियाहाता निवासी पीड़ित वेद व्यास मिश्रा ने गुरुवार को गोरखनाथ थाने में तहरीर देकर गोरखनाथ क्षेत्र के आदित्यपुरी कालोनी में रहने वाले अजीत नाथ मिश्रा पर धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने का केस दर्ज कराया था। पीड़ित वेद व्यास मिश्रा ने पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया कि वह ठेकेदारी का काम करते हैं। काम के सिलसिले में ही उनकी मुलाकात महराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के धुसवां कला के निवासी अजीत नाथ मिश्रा से हुई। वह गोरखनाथ के आदित्यपुरी कालोनी में रहता है। अजीत ने खुद को मुख्यमंत्री का ...