बिजनौर, जून 26 -- हल्दौर को तहसील बनाने का मुद्दा विधायक ओमकुमार द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया गया। इसके अलावा उन्होंने ढाई दर्जन सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव एवं गुरु रविदास आश्रम बालावाली के जीर्णोद्धार व पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की। लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट करते हुए नहटौर विधायक ओम कुमार ने विधानसभा क्षेत्र में 28 सड़को के निर्माण हेतु प्रस्ताव दिया। विधायक ने मुख्यमंत्री को बताया कि हल्दौर को तहसील बनाये जाने की जांच तथ्यों पर आधारित नहीं थीं। उन्होंने कहा विधानसभा के 110 गांव धामपुर, बिजनौर तहसील के अंतर्गत आते हैं तथा लोगों को 25 से 30 किलोमीटर तहसील के कार्यों के लिए जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पूर्व में प्रस्तावित हल्दौर तहसील में बिजनौर तहसील को विभाजित करके 60 लेखपाल क्षेत्र हल्दौर में...