सीवान, अगस्त 13 -- सीवान। जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड में चार जगहों पर मंगलवार को मुख्यमंत्री के उपभोक्ता संवाद का आयोजन हुआ। गोरेयाकोठी प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय बीजेपी विधायक देवेशकांत सिंह ने कहा कि उन्हें भी 125 यूनिट फ्री बिजली का लाभ मिला है। कहा कि यह योजना सभी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए है। खासकर गरीब परिवार के लोगों को इस योजना से काफी राहत मिल रही है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साधुवाद दिया। सतवार, महम्मदपुर व आज्ञा पंचायत सरकार भवन पर भी मुख्यमंत्री का वर्चुअल संवाद हुआ। मौके पर बीडीओ अभय कुमार, जेई शशिभूषण कुमार समेत कई बिजलीकर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...