सुपौल, अगस्त 13 -- वीरपुर, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नें मंगलवार क़ो बिजली उपभोक्ताओं से सीधे संवाद किया । इसको लेकर बसंतपुर प्रखंड के मोद नारायण इंटर कॉलेज भीमनगर एव बसंतपुर पुस्तकालय एव पुस्तकालय, मे बने कार्यक्रम केंद्र पर उपभोक्ताओ ने हस्सिा लिया। मोद नारायण कॉलेज भीमनगर में जहां कुर्सी खाली दिखी, वहीं बसंतपुर पुस्तकालय केंद्र पर कुर्सी भरी दिखाई दी। बसंतपुर पुस्तकालय केंद्र पर सहायक अभियंता बद्यिुत आपूर्ति संजीव कुमार, जेई मुकेश चौहान, सहायक रवद्रिं कुमार, संजय कुमार, ज्ञान चंद्र ठाकुर, बसंतपुर मुखिया प्रतिनिधि मौसम खेड़वार, अनिल खेड़वार मंटू, महानन्द झा, आशीष देव, क़ृषि समन्वयक धर्मेंद्र कुमार, संजीव, आशीष, भगवती देवी, नयन रंजन, आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...