बगहा, जनवरी 11 -- चनपटिया, नगर संवाददाता। सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 16 जनवरी को स्पेशल इकोनॉमिक जोन कुमारबाग में संभावित यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। रविवार को डीएम तरणजोत सिंह के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पेशल इकोनॉमिक जोन का दौरा किया। इस दौरान डीएम ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया और मौजूद अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए। निरीक्षण का उद्देश्य मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान सभी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करना, सुरक्षित एवं प्रभावी बनाना था। अधिकारियों ने स्पेशल इकोनॉमिक जोन स्थित हेलीपैड, साफ-सफाई, पहुंच मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था एवं तकनीकी मानकों का बारीकी से जायजा लिया। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि हेलीपैड से संबंधित सभी आवश्यक कार्य समय से पूर्ण कर लें। उन्होंने सु...