अयोध्या, जुलाई 6 -- सोहावल,संवाददाता। तहसील क्षेत्र के पंडितपुर गांव स्थित रमणक ऋषि आश्रम के बगल पौराणिक तिलोदकी गंगा के उगदम स्थल पर नौ जुलाई को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मौजूद रहने की संभावना है, जिसको लेकर जिला पुलिस और प्रशासन ने आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं। शनिवार को मंडलायुक्त गौरव दयाल तथा आईजी प्रवीण कुमार ने जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुडे व एसएसपी डा.गौरव ग्रोवर के साथ तिलोदकी गंगा के उद्गम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया है। स्थलीय निरीक्षण में आला अधिकारियों ने संबंधित विभागों को सभास्थल तथा पौधारोपण स्थल के आस-पास साफ-सफाई का निर्देश दिया। इसके लिए विभागीय स्तर पर टीमों को लगा दिया गया है। पिछले सप्ताह में डीएम और एसएसपी ने तीन बार इस स्थल का निरीक्षण किया है।...