मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 23 -- बोचहां। बोचहां में सीएम के संभावित कार्यक्रम को लेकर सोमवार को डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने पंचायतों का निरीक्षण किया। शर्फुद्दीनपुर हाईस्कूल में हेलीपैड निर्माण व उससे संभावित कार्यक्रम स्थल से दूरी का आकलन किया। अधिकारियों की टीम सबसे पहले प्रखंडी, जहां कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके बाद बखरी से लेकर चांदनी चौक तक फोरलेन के काम को देखा। इसके बाद टीम नरमा गई, जहां सात निश्चय वन और टू के तहत हुए कार्यों की समीक्षा की। प्रशिक्षु आईएएस प्रेम कुमार, बीडीओ प्रिया कुमारी, डीईओ, डीपीओ, बोचहां सीडीपीओ अनीता जायसवाल, बीईओ तारा कुमारी समेत आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...