अल्मोड़ा, जून 19 -- द्वाराहाट। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सीएम धामी गैरसैंण में एशियाई देशों के राजनयिकों सहित आम लोगों के साथ योग करेंगे। इसके तहत प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं। मुख्यमंत्री के शुक्रवार को गैरसैंण पहुंचने की संभावना है। गैरसैंण में मौसम खराब या विजिविलिटी कम होने पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ सकती है। इसको देखते हुए द्वाराहाट, रानीखेत, चौखुटिया और थराली हेलीपेड की व्यवस्थाओं को ठीक किया जा रहा है। गुरुवार को प्रशासन ने बीटीकेआईटी के खेल मैदान पर बने हेलीपेड का निरीक्षण किया। सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाओं को परखा। एसडीएम सुनील कुमार राज ने बताया कि मौसम की दृष्टि से हेलीकाप्टर की सुरक्षित लैंडिंग के लिए कई स्थलों को रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...