मुंगेर, फरवरी 3 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि बिहार के सीएम नीतीश कुमार आगामी 5 फरवरी को मुंगेर प्रगति यात्रा के दौरान आने वाले हैं। सीएम आगमन को लेकर जहां जिला पुलिस-प्रशासन तैयारी में जुटे हैं, वहीं स्थानीय रेल पुलिस-प्रशासन भी हाई अलर्ट है। रेल जिला जमालपुर के एसआरपी रमण कुमार चौधरी के आदेश पर रेल थाना जमालपुर की पुलिस ने जमालपुर स्टेशन पर सघन सर्च अभियान चलाया गया है। अभियान का नेतृत्व एसएचओ स्वराज कुमार ने की। सघन सर्च अभियान टीम ने स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक, दो, तीन और चार सहित पार्सल कार्यालय विभाग, टिकट काउंटर, यार्ड सहित विभिन्न ट्रेनों में मेटल डिटेक्टर्स से जांच की। तथा यात्रियों की सामानों की तलाशी ली। इससे बेटिकट यात्रियों सहित चोर, उचक्कों व बदमाशों एवं शराब व हथियार तस्करों के बीच हड़कंच मचा रहा है। इस बावत एसएचओ स्वराज कुम...