अयोध्या, जून 1 -- अयोध्या। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बीती देर शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर श्रीराम जन्मभूमि परिसर के प्राण प्रतिष्ठा स्थल, राम की पैड़ी, सरयू आरती स्थल, मणिराम दास छावनी के पास धर्म मंडप व पुष्प वाटिका हेलीपैड के पास नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे प्लांटेशन स्थल का मौके पर निरीक्षण किया। उन्होंने सभी कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर व नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर व उपजिलाधिकारी सदर रामप्रसाद शुक्ला सहित कार्यदायी संस्था के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...