भागलपुर, जनवरी 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। मुख्यमंत्री द्वारा निर्धारित प्रगति यात्रा के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सोमवार को भ्रमण किया गया। उनके साथ एसएसपी हृदयकांत, डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता गरिमा लोहिया, नगर पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर धनंजय कुमार, नगर पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय आदि साथ थे। डीएम ने भागलपुर-गोराडीह पथ में राजकीय माध्यमिक विद्यालय अगरपुर के समीप प्रस्तावित अंतराज्यीय बस अड्डा की जमीन देखी। यहां सीएम द्वारा स्थल निरीक्षण किए जाने की संभावना है। इसलिए मुख्य सड़क से स्कूल के पीछे चिह्नित जमीन तक जाने के रास्ते में मिट्टी भरा गया है। यहां नक्शा के साथ जिम्मेदारों से बात की। यहां सीएम की सुरक्षा के लिए एसएसपी ने मातह...