प्रयागराज, मार्च 29 -- प्रयागराज। निषादराज की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज आगमन का कार्यक्रम लगभग तय हो चुका है। सीएम के आगमन को लेकर अफसरों ने तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार सुबह सीडीओ गौरव कुमार निषादराज पार्क और जनसभा स्थल के निरीक्षण के लिए निकल चुके हैं। सीएम सुबह 11 बजे शृंग्वेरपुर हेलीपैड पर आएंगे। यहां से निषादराज पार्क जाकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसके बाद जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। यहां पर मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, तालाब योजना जैसी तमाम योजना का लोगों को लाभ देंगे। साथ ही कुछ लोगों को चेक और किट वितरित करेंगे। जिसके बाद जनसभा को सम्बोधित करेंगे। यहां से 12:30 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे। सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए अफसरों ने पूरी कार्ययोजना तैयार कर ल...