पटना, नवम्बर 20 -- मंत्री मंगल पांडेय ने मुख्यमंत्री पद की 10वीं बार शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हर वर्ग के आर्थिक और सामाजिक जीवन स्तर में सुधार आया है। मंगल पांडेय ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि नीतीश कुमार के कार्यकाल में प्रदेश के भीतर न्याय के साथ विकास का राज स्थापित हुआ। शिक्षा, स्वास्थ्य और विधि-व्यवस्था में जबरदस्त सुधार आया। बिहार ने कई मानकों में नए कीर्तिमान स्थापित किया और सुशासन की सरकार चली। उन्होंने कहा है कि गांधी मैदान में हुए भव्य शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी से बिहार के आम आवाम के बीच 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' का संदेश गया है। प्रधानमंत्री की उपस्थिति से शपथ ग्रहण समारोह की गरिम...