पटना, नवम्बर 9 -- जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 14 नवंबर को ऐतिहासिक बहुमत के साथ एनडीए सरकार की वापसी तय है। पहले चरण की 121 सीटों पर जनता ने जाति और धर्म की सीमाओं से ऊपर उठकर विकास और सुशासन के पक्ष में मतदान किया है। उन्होंने रविवार को जारी बयान में कहा कि विशेषकर, बिहार के मतदाताओं ने मोदी-नीतीश की जोड़ी पर विश्वास व्यक्त किया है। यही रुझान दूसरे चरण में भी मजबूती से जारी रहेगा। नीतीश सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियों और डबल इंजन की विकास नीतियों के कारण पूरे बिहार में एनडीए की लहर ही नहीं, बल्कि सुनामी चल रही है। यह अभूतपूर्व जनसमर्थन इस बात का स्पष्ट संकेत है कि एनडीए 2010 की जीत का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया इतिहास रचने की ओर अग्रसर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...