गोरखपुर, मई 14 -- कैम्पियरगंज। क्षेत्रीय विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्य के लिए खजाना खोल दिया है। गांव में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराते हुए गली मुहल्ले को मुख्य मार्ग से जोड़ा जा रहा है। प्रदेश में विकास के साथ आर्थिक विकास भी तेजी से हो रहा है। विधायक फतेह बहादुर सिंह मंगलवार को राखूखोर जगदीशपुर गांव में लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने चेतरिया बगहा बाबा स्थान से लालपुर पिच सड़क तक सीसी रोड, 60 स्ट्रीट लाइट व पांच हाईमास्ट का लोकार्पण किया और ग्रामीणों की मांग पर अन्य विकास कार्य कराए जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख अश्वनी जायसवाल, रघुनाथ सिंह, दिनेश सिंह, मनोज कुमार, आल्हा चौरसिया, राजेश सिंह, शमशेर सिंह, राजेश चौबे, जनार्दन यादव, सुमेर यादव, ज्ञानधर ...