प्रयागराज, जुलाई 30 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 29 जुलाई को सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ प्रयागराज की परियोजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की थी। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के आला अधिकारियों को पांच दिनों में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर परियोजनाओं को दोबारा संशोधित कर मुख्यालय भेजने का निर्देश दिया था। विभाग के मुख्य अभियंता डीके अहिरवार ने बुधवार को खंडों के अधिशाषी अभियंताओं को जनप्रतिनिधियों से वार्ता करने को कहा तो शाम होते-होते प्रयागराज मंडल के जनप्रतिनिधियों के कार्यों की सूची तैयार की जाने लगी। मुख्य अभियंता ने अधिकारियों को प्रत्येक विधानसभा से मुख्य मार्गों के साथ लिंक मार्ग की पांच योजनाओं की प्राथमिकता के आधार पर जानकारी देने को कहा था। इसके लिए निर्माण खंड एक, तीन, चार व प्रांतीय खंड के अभियंताओं ने विधायकों से फोन पर ही...