उन्नाव, दिसम्बर 18 -- उन्नाव। सड़क हादसों पर अंकुश लगाने और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर गश्त अभियान चलाया गया। एसपी, एएसपी दक्षिणी, बांगरमऊ एसडीएम और सीओ ने मयफोर्स के साथ निरीक्षण किया। एसपी जय प्रकाश सिंह ने अधिकारियों के साथ गुरुवार सुबह बांगरमऊ से गुजरे एक्सप्रेस वे पर निरीक्षण किया। चिन्हित संवेदनशील और दुर्घटना संभावित स्थानों का जायजा लिया। जहां पहले दुर्घटनाएं हो चुकी थी। दृश्यता कम रहती है। उन स्थानों पर रिफ्लेक्टर और संकेतक लगवाए। सड़क किनारे और लेन में खड़े ट्रक, बस और अन्य वाहनों को हटवाया। वाहन चालकों को स्पष्ट हिदायत दी गई कि पार्किंग लेन के अलावा कहीं भी वाहन खड़ा न करें। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर चालान और सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। एक्सप्रेस-वे पर पेट्रोलिंग और बढ़ाने के...