रुद्रपुर, नवम्बर 15 -- खटीमा, संवाददाता। खटीमा-मझोला मार्ग की खराब स्थिति को लेकर निर्माण कार्य शुरू न होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई थी। साथ ही इसका कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए थे। इसका असर शुक्रवार को दिखा, जब एनएचएआई ने सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया। इस मार्ग के जीर्णोद्धार का टेंडर एक माह पूर्व हो चुका था, लेकिन कार्य शुरू नहीं हुआ था। गुरुवार को मुख्यमंत्री धामी ने दो दिवसीय दौरे के दौरान मार्ग का निरीक्षण कर दुर्दशा पर नाराजगी जताई और तत्काल कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। साइट इंजीनियर भुवन गहतोड़ी ने बताया कि पहले चरण में मिलिंग मशीन से स्क्रैपिंग का काम शुरू हो गया है। दूसरे चरण में मझोला से चारूबेटा तक नौ किलोमीटर डब्ल्यूएमएम का कार्य होगा। इसके बाद मझोला से खटीमा तक 13...