अलीगढ़, दिसम्बर 19 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। आगरा-मथुरा एक्सप्रेस वे पर दो दिन पूर्व हुए भीषण हादसे के बाद संभागीय परिवहन निगम हरकत में आ गया है। विभाग ने हाईवे पर चेकिंग बढ़ा दी है। हाईवे पर दौड़ने वाले वाहनों को गति सीमा के अंदर ही रहना होगा। साथ ही सड़क पर खड़े वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इनसे सबसे अधिक दुर्घटना होती है। बिना रिफ्लेक्टर टेप के वाहन नहीं चलेंगे। एक्सप्रेस वे पर हुई दुर्घटना ने देश को हिला कर दिया है। इस घटना के बाद से सीएम ने प्रदेशभर में अलर्ट जारी कर दिया है। एक्सप्रेस वे और हाईवे को लेकर विशेष निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों के अनुपालन के क्रम में आरटीओ ने कमर कस ली है। आरटीओ प्रवर्तन वंदना सिंह ने बताया कि हाईवे पर टीम पहले काम कर रही है। निर्देश के बाद काम में और अधिक तेजी लाई जाएगी। आरटीओ और यातायात पुलिस...