संभल, अगस्त 6 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगामी 7 अगस्त को प्रस्तावित जनपद दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में मंगलवार को मुरादाबाद मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह और मुरादाबाद रेंज के डीआईजी मुनिराज जी ने संभल का दौरा किया और तैयारियों का गहन निरीक्षण किया। अधिकारियों का यह निरीक्षण बहजोई क्षेत्र के नवीन पुलिस लाइन टिकटा रोड और मुख्य कार्यक्रम स्थल पर केंद्रित रहा। उन्होंने हेलीपैड, सभा स्थल, वीआईपी पार्किंग, आमजन की व्यवस्था, सुरक्षा उपाय और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मौजूद अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर किसी भी स्तर पर चूक या लापरवाही न हो। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया, एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई, मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, एडीएम प्रदीप वर...