लखीमपुरखीरी, फरवरी 20 -- 22 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां अंतिम रूप में चल रही है। शिव मंदिर परिसर को सजाया संवारा जा रहा है। जिस जगह पर आधारशिला रखी जाएगी, वहां पर गुरुवार को पंडाल लगाया जा रहा था। सीएम के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल शुक्रवार को गोला पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल छोटी काशीपुर आकर पौराणिक शिव मंदिर परिसर में छोटी काशी कॉरिडोर के निर्माण के लिए भूमि पूजन कर आधारशिला रखेंगे। इसके लिए प्रशासन पूरी मशक्क़त के साथ जुटा है। तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिस रूट से सीएम जाएंगे भी नहीं, उस रूट के अलावा तमाम जगह गलियों में बल्लियां बांधी जा रही है। सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को देखने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल शुक्रवार ग...