अमरोहा, जुलाई 12 -- मुख्यमंत्री की दीर्घायु की कामना को लेकर स्थानीय निवासी भाजपा कार्यकर्ता कौशेंद्र ने शुक्रवार को बृजघाट से साइकिल पर कांवड़ यात्रा शुरू की है। वह साइकिल से लखनऊ तक जाएंगे व मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद वहीं शिव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। क्षेत्र के गांव शाहपुर निवासी कौशेंद्र यादव ने शुक्रवार को बृजघाट में गंगास्नान के बाद कांवड़ में जल भरा व साइकिल से लखनऊ के लिए रवाना हो गए। चौपला चौराहे पर पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद भाजपा नेता व आसाराम वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष विचित्र भाटी ने स्वागत किया। सभी ने कौशेंद्र यादव की हौसला अफजाई की। कौशेंद्र यादव ने बताया कि बृजघाट से लखनऊ तक का लगभग 450 किमी का सफर वह आठ-दस दिन में पूरा कर लेंगे। लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के बाद वह वहीं शिव म...