संतकबीरनगर, मई 3 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के विकास खंड बघाौली के ग्राम पंचायत बघौली में 05 व्यावसायिक दुकानों के आवंटन में नियमों की अनदेखी किए जाने की शिकायत की जांच जिले स्तर से पिछले दो साल से नहीं हो पा रही है। इस मुद्दे को लेकर शिकायकर्ता सीएम के दरबार में पहुंच कर जनसुनवाई में प्रार्थना पत्र देकर किया। अब प्रशासन ने प्रकरण का संज्ञान लिया है। डीपीआरओ की ओर से प्रधान और सचिव को नोटिस जारी की गई है। 33 वर्ष पूर्व हुए आवंटन के संबंध में कार्यवाही और अब तक किराए के रूप में प्राप्त ग्राम निधि में जमा रकम का विवरण भी मांगा है। स्पष्ट जवाब नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। ग्राम पंचायत बघौली के रहने वाले अमरेंद्र कुमार पुत्र रामदास ने 25 मार्च 2025 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन सुनवाई में प्रार्थना पत्र द...