भागलपुर, फरवरी 7 -- प्रखंड क्षेत्र के रजंदीपुर बाबूपुर गंगा घाट तक सीएम के जाने के लिए मार्ग पर लगभग 150 फीट तक पेवर ब्लॉक ईट सड़क पर लगाई गई थी। जिसे गुरुवार को किसी वेंडर के द्वारा मजदूर से उखड़वा कर ट्रैक्टर पर लोड करवाया जा रहा था। जिसको लेकर ग्रामीण पहुंचे और पूछताछ करने लगे। बताया जा रहा है, जिस सड़क पर पेवर ब्लॉक ईंट लगाई गई थी, उस पर हाल ही में मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के दौरान रजंदीपुर घाट पर गंगा कटाव देखने के लिए जाने वाले थे। हालांकि जब इसकी जानकारी सबौर बीडीओ को मिली तो उन्होंने पेवर ब्लॉक को उठाने से मना कर दिया। रजंदीपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि दिगंबर कुमार ने कहा कि सड़क निजी जमीन होने के कारण तत्काल मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा में गंगा कटाव देखने आने की तैयारी को लेकर आवागमन के लिए पेवर ब्लॉक लगाया गया था। कोई योजना नही...