प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 30 -- मुख्यमंत्री के आगमन पर पुलिस सुबह से ही पूरे शहर में अलर्ट हो गई। मुख्यमंत्री के गुजरने वाले मार्ग को सील कर दिया गया। बेल्हादेवी में साप्ताहिक मेला होने की दशा में श्रद्धालुओं को छूट दी गई लेकिन मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर आसमान में मंडराते ही मंदिर परिसर के साथ आगे का हिस्सा सुरक्षा कर्मियों ने घेर लिया। शहर के सभी चौराहों के साथ ही कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाली गलियों में भी सुरक्षा कर्मी तैनात रहे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर ग्रामीण इलाके से शहर आने वाले ऑटो, ई-रिक्शा चालकों की संख्या कम रही। सुबह सात बजे से ही नगर कोतवाली की सभी चौकी की पुलिस सक्रिय हो गई। चिलबिला, भंगवा चुंगी, सिविल लाइन चौकी इंचार्ज अपने इलाके से कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले वाहनों की निगरानी करने लगे। डीएम शिवसहाय अवस्थी, एसपी डॉ. अ...