मोतिहारी, जनवरी 16 -- मोतिहारी। आंख का ऑपरेशन होने के कारण बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार शनिवार को सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने अभी दिल्ली के एक अस्पताल में आंख का ऑपरेशन कराया है। जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने बताया कि विधायक श्री कुमार ने मुख्यमंत्री के आगमन पर क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में लोगों से उपस्थित रहने की अपील की है। विधायक श्री कुमार अभी दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...